10 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2021 में अपनी नई XUV700 को लॉन्च किया था. तब से इस एसयूवी के 2 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.
आकर्षक लुक, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के चलते ये SUV बाजार में खासी लोकप्रिय है. अब कंपनी ने इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए इसके टॉप AX7 वेरिएंट की कीमतों में भारी कटौती की है.
XUV700 AX7 7-सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम की कीमत अब 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि पहले 21.29 लाख रुपये थी. यानी इस ट्रिम पर आप पूरे 1.80 लाख की बचत कर सकते हैं.
दूसरी ओर AX7 6-सीटर पेट्रोल मैनुअल की कीमत 19.69 लाख रुपये कर दी गई है. जो पहले 21.44 लाख रुपये हुआ करती थी. इस ट्रिम पर 1.75 लाख की बचत कर सकते हैं.
सबसे बड़ी 2.19 लाख की कटौती AX7 7-सीटर ऑल व्हील ड्राइव डीजल मैनुअल वेरिएंट पर की गई है. इसकी कीमत 22.80 से शुरू होती है जो पहले 24.99 लाख रुपये थी.
इसके अलावा AX7 7-सीटर ऑल व्हील ड्राइव डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये कर दी गई है. जो पहले 26.99 लाख रुपये थी. इस पर 2 लाख की बचत कर सकते हैं.
XUV700 AX7 ट्रिम में कंपनी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का विकल्प देती है. दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
फीचर्स के तौर पर इस वेरिएंट में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल-2, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, सोनी के 12 स्पीकर के साथ 3D ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इसके अलावा पावर्ड लैदरेट सीट्स, फ्लश टाइप डोर हैंडल, डुअल HD सुपरस्क्रीन, इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच के दो डिस्प्ले दिए गए हैं.
यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, महिंद्रा का ये ऑफर आगामी 4 महीनों तक के लिए ही वैलिड रहेगा. जो कि आज यानी 10 जुलाई 2024 से शुरू होता है.