ड्राइविंग होगी सेफ! ADAS फीचर के साथ आती हैं ये कारें
ADAS फीचर्स से लैस कारों का चलन बढ़ता जा रहा है. यह फीचर दुर्घटनाओं को कम करने के मकसद से लाया गया था. यह रडार बेस्ड टेक्नोलॉजी है, जिसे आप भविष्य की ड्राइवरलेस कार की पहली कड़ी भी मान सकते हैं.
यहां आपको ऐसी ही कुछ वाहनों के बारे में बता रहे हैं. बता दें कि ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) एक मॉडर्न सेफ्टी तकनीक है जो ड्राइविंग और बेहतर बनाने में मदद करता है.
XUV700 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में से एक है. इसके AX7 और AXL7 वैरिएंट में ADAS टेक्नॉलाजी दी गई है. इसकी कीमत 14.01 लाख रुपये से लेकर 26.18 लाख रुपये के बीच है.
इसमें क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, एनी-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई-बीम असिस्ट और ट्रैफिक साइन जैसे फीचर शामिल हैं.
महिंद्रा XUV 700 दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं. दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आते हैं.
Hyundai Tucson भी ADAS फीचर के साथ आती है, इसकी कीमत 28.63 लाख रुपये से लेकर 35.46 लाख रुपये के बीच है.
इसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये कार 2.0-लीटर डीज़ल और 2.0-लीटर नेचुरल इंजन पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. इसका डीजल इंजन 186 PSपावर और 417 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, पेट्रोल इंजन को 156 PS पावर और 192 Nm टार्क जनरेट करता है.
MG Gloster पहली मास मार्केट कार थी, जिसमें ये ADAS फीचर दिया गया था. एमजी ग्लॉस्टर का टॉप सेगमेंट अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है
इसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई अन्य फीचर्स मिलते हैं.
MG Gloster की कीमत 32.60 लाख रुपये से लेकर 43.08 लाख रुपये के बीच है.
Honda City e(HEV) में भी ADAS फीचर दिया गया है. इसमें कोलाइजन मिटिगेशन सिस्टम दिया गया है, जिसमें इसमें ऑटोमेटिक ब्रेकिंग की सुविधा मिलती है. यदि कार से कोई टकराव होने वाली होती है तो ये आपको विजुअल और ऑडियो वार्निंग देता है.
अगर ड्राइवर इस पर भी प्रतिक्रिया नहीं देता है तो अपने आप इमजेंसी ब्रेक काम करेगा और वाहन रुक जाएगा. इस कार में रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम है जो आपको सड़क से हटने और धीरे से कार को वापस सड़क पर लाने में मदद करेगा.
इसके बाद लेन डिपार्चर असिस्ट है जो ड्राइविंग के दौरान आपको अपनी लेन में रहने में मदद करता है. इस कार की कीमत 18.89 लाख से 20.39 लाख रुपये के बीच है.