शख्स ने कार के डिजाइन को कहा 'गोबर'! Anand Mahindra बोले आप सही हैं... लेकिन

4 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा घरेलू बाजार में लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी है. 

हाल ही में कंपनी ने इंडियन मार्केट अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6e और XEV 9e को लॉन्च किया है. इन दोनों एसयूवी का लुक और डिज़ाइन काफी यूनिक है. 

जहां इस एसयूवी के डिज़ाइन और फीचर्स की चारों ओर चर्चा हो रही है. वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर एक यूजर ने इसकी आलोचना की है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कंपनी के कार डिजाइन, सर्विस क्वॉलिटी और विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले इस यूजर को करारा जवाब दिया है.

दरअसल, यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "आपको ग्राउंड लेवल पर अपने मौजूदा कारों के लिए सर्विस सेंटर, स्पेयर पार्ट्स, कर्मचारियों के व्हवहार में सुधार करना चाहिए."

यूजर ने आखे लिखा कि, "आपका हर प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है जो स्टडी और रिसर्च नहीं करते हैं. सुंदरता के मामले में आपकी कारें हुंडई के सामने कहीं नहीं ठहरती हैं..."

इतना ही नहीं यूजर ने महिंद्रा की कारों के डिजाइन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप 'गोबर' जैसी कारे बनाते हैं. 

आनंद महिंद्रा ने यूजर के इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट (पोस्ट अब डिलीट कर दिया गया है) को शेयर करते हुए बड़े ही संजीदगी से इन बातों का जवाब दिया है.

आनंद ने लिखा कि, आप सही हैं, हमें अभी बहुत आगे जाना है. लेकिन कृपया विचार करें कि हम कितनी दूर आ गए हैं. जब मैं 1991 में कंपनी में शामिल हुआ, तब अर्थव्यवस्था अभी-अभी शुरू हुई थी.

"एक ग्लोबल फर्म ने हमें कार व्यवसाय से बाहर जाने की सलाह दी, क्योंकि उनका मानना था कि, हमारे पास विदेशी ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता नहीं है." 

"तीन दशक बाद, हम अभी भी मौजूद हैं और जमकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं." 

"हमने सफल होने की अपनी भूख को बढ़ाने के लिए अपने आस-पास की सभी निराशावादिता, संदेहवाद और यहां तक ​​कि अशिष्टता का भी इस्तेमाल किया है. जैसा कि आपकी पोस्ट में है."

"हां, हमें सोने से पहले बहुत आगे जाना है. किसी भी तरह की आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं है और निरंतर सुधार हमारा मंत्र बना रहेगा. लेकिन हमारे पेट की आग को जलाने के लिए धन्यवाद..."