सड़क पर चलती छोड़ दी करोड़ों की BMW और करने लगा कसरत! फिर जो हुआ... VIDEO

15 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

आज कल सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने और फेमस होने का ऐसा दौर चला है कि लोग आए दिन कुछ न कुछ नए करतब करते कैमरे में कैद होते रहते हैं. 

कुछ कंटेंट क्रिएटर्स महंगी और लग्ज़री कारों के साथ भी वीडियो और रील्स बनाते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक क्रिएटर के लिए चलती कार के साथ वीडियो बनाना महंगा पड़ गया.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कार पर चलती हुई कार को छोड़कर कसरत करने लगता है और ये हरकत उसके लिए एक बड़ा सबब बन जाती है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि, चलती कार से उतरकर ये शख्य सड़क पर डिप्स लगा रहा होता है, जब वो दोबारा उठकर कार का दरवाजा खोलता है तो दरवाजे भीतर से लॉक हो जाते हैं. 

सैटिन पिंक कलर की BMW M4 एक लग्ज़री स्पोर्ट कार है जो कि अपने बेहतरीन तकनीक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. लेकिन इस वीडियो में आगे इस कार के साथ क्या हुआ होगा इसका तो भगवान ही मालिक है.

आज कल की मॉर्डन कारों में सेल्फ-लॉक फीचर आता है, जब कार मोशन यानी कि गति में होती है तो ये फीचर कार के सभी दरवाजों को ऑटोमेटिकली लॉक कर देती है. 

क्यों हुआ ऐसा?

यह वीडियो उन सभी के लिए निश्चित रूप से एक सबक है जो भी इस तरह के करतब करने की सोचते हैं. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और इस तरह से चलती कार से करतब करना कहीं से भी ठीक नहीं है.

इंडियन मार्केट में BMW M4 के कंपटीशन कूपे मॉडल की शुरुआती कीमत 1.48 करोड़ रुपये है, ये कार महज 3.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.