नदी हो या समंदर! पानी पर सरपट दौड़ती है ये इलेक्ट्रिक बाइक- VIDEO

13 August 2024

BY: Ashwin Satyadev

क्या आपने कभी पानी की सतह पर बाइक चलाने की कल्पना की है. हो सकता है कि आपको ये बातें किसी साइंस फिक्शन मूवी की तरह लगे लेकिन न्यूजीलैंड के हॉवर्ड-विलिस ने 2010 में कुछ ऐसा ही सोचा था.

उस वक्त विलिस ने एक ऐसी बाइक बनाने की कल्पना की थी जो सड़क पर नहीं बल्कि पानी के सतह पर दौड़े. इसके लिए उन्होनें Manta5 नाम से एक स्टार्टअप की शुरुआत की.

बाद में मशहूर साइकिल डिजाइनर रोलांड अलोंजो के साथ मिलकर Manta5 ने इलेक्ट्रिक-असिस्ट पैडल-पावर्ड हाइड्रोफॉइल बाइक के रूप में इस कॉन्सेप्ट को रियल लाइफ में उतारा.

ये दुनिया की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे पानी की सतह पर चलाया जाता है. पानी पर चलते हुए इस बाइक को देखना किसी अजूबे से कम नहीं है.

मंटा5 ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को XE-1 नाम दिया है. इसमें एल्युमिनियम फ्रेम पर दो कार्बन फाइबर हाइड्रोफॉइल दिए गए हैं जो इसे पानी के सतह पर दौड़ने में मदद करते हैं.

Credit: Manta5/IG

इसमें 400-वाट का एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो प्रोपेलर को घुमाने के लिए यूजर के पैडलिंग पावर को बढ़ाता है. इसे किसी आम साइकिल की तरह आसानी से चलाया जा सकता है.

Credit: Manta5

इसका डिज़ाइन एक पारंपरिक इलेक्ट्रिक साइकिल के समान है, जिसमें मोटर, पैडल और बैटरी दिया गया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इसमें पहियों का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

Credit: Manta5

इसके दोनों साइड निकले हुए इसके विंग्स, तथाकथित हाइड्रोफॉयल (Hydrofoils) जो सतह के नीचे चलते हैं और बाइक को एक उछाल प्रदान करते हैं.

Credit: Manta5

इसमें एक रेगुलर हैंडलबार और छोटी सीट मिलती है. जिस पर चालक आसानी से बैठ सकता है. ख़ास बात ये है कि पानी की सतह पर रूके रहने पर भी ये इलेक्ट्रिक बाइक डूबती नहीं है.

Credit: Manta5

हालांकि इसको अच्छी तरह से चलाने से पहले आपको थोड़ी बहुत ट्रेनिंग जरूर लेनी होगी. शुरुआत में इसे उथले पानी पर चलाने की कोशिश करनी चाहिए. 

Credit: Manta5

इसका कुल वजन 31 किग्रा है और पानी के सतह पर दौड़ने हुए ये बाइक 70 से 120 किग्रा तक का भार वहन कर सकती है. इसे फ्रेश और सॉल्ट वाटर दोनों में चलाया जा सकता है.

Credit: Manta5

कंपनी का कहना है कि यदि आपको स्विमिंग और बाइक ड्राइविंग आती है तो आप इस तैरने वाली बाइक को आसानी से चला सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 21 किमी/घंटा है. 

Credit: Manta5

इसमें 882 Wh की क्षमता की रिमूवेबल बैटरी दी गई है. जिसे आसानी से चेंज किया जा सकता है. फुल चार्ज में बैटरी तकरीबन 4 घंटे तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

Credit: Manta5

इस बैटरी की बॉडी पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है और कंपनी का कहना है कि इसके इस्तेमाल में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. इसे फुल चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है.

Credit: Manta5

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 8990 अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 7,54,789 रुपये) दर्ज की गई है. हालांकि ये बाइक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.

Credit: Manta5