जब फिसल गईं Thar-Jimny! बर्फीली सड़क पर सरपट दौड़ी ये छोटी कार

7 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

बीते कुछ दिनों से बढ़ी सर्दी ने पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ा दिया है. ख़ासतौर पर उन इलाकों में जहां सैलानी बर्फबारी का मजा ले सकें. 

आए दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जहां लोग अपनी कार से पहाड़ी सड़कों पर सफर कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें खासी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पहाड़ के फिसलन भरे रास्तों पर मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार जैसी कारें फिसलती नजर आ रही हैं. 

लेकिन मारुति सुजुकी की पुरानी ऑल्टो 800 इस सड़क पर सरपट दौड़ती नज़र आ रही है. यूजर्स इस छोटी कार को पहाड़ों की रानी कह रहे हैं.

इस वीडियो में देख सकते हैं कि पहले महिंद्रा थार फिर मारुति जिम्नी और यहां तक कि मारुति जिप्सी भी सड़क पर चढ़ने का प्रयास कर रही है. लेकिन फिसलन के चलते पहियों का ग्रिप नहीं बन रहा है.

दूसरी ओर मारुति ऑल्टो 800 आसानी से इस सड़क पर दौड़ती हुई आगे बढ़ जाती है. हालांकि ऐसे रास्तों पर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बेहतर ड्राइविंग स्किल होना भी बेहद जरूरी होता है. 

देखें वीडियो-

मारुति ऑल्टो को पहाड़ी इलाकों में चलाना आसान माना जाता है, इसका मुख्य कारण इसका कॉम्पैक्ट साइज, ग्राउंड क्लीयरेंस, लाइटवेट डिज़ाइन और छोटा इंजन है.

इसके अलावा ऑल्टो का गियर रेशियो भी बेहतर माना जाता है. जिससे ये कार फिसलन भरी पहाड़ी सड़कों पर भी आसानी से दौड़ सकती है.

ऐसी ही कुछ और छोटी कारें जैसे टाटा नैनो इत्यादि को भी ऐसे रोड कंडिशन में बेहतर ड्राइव करते हुए देखा गया है.