17 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी ने इस महीने अपने कारों की कीमतों में इजाफा किया है. जिसके चलते देश की सबसे सस्ती कार यानी मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 भी महंगी हो गई है.
कंपनी ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि, अलग-अलग मॉडलों की कीमत में तकरीबन 35,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा.
Alto K10 की बात करें तो इस कार की कीमत में तकारीबन 19,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है.
अब तक इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती थी. लेकिन अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 4.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.
इसके बेस मॉडल यानी स्टैंडर्ड वेरिएंट में कंपनी ने तकरीबन 10,000 रुपये तक का इजाफा किया है. वहीं VXI+ की कीमत में 14,000 रुपये का इजाफा किया गया है.
ये कार पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. इसके VXI (O) सीएनजी वेरिएंट की कीमत पहले से तकरीबन 8,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
इसके अलावा टॉप वेरिएंट VXI Plus ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत में 19,500 रुपये का इजाफा किया गया है. जो अब 6.04 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Alto K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का नया K-सीरीज पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. जो 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 33.85 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है.
इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, मैन्युअली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
चार वेरिएंट में आने वाली इस कार डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा (ड्रीम एडिशन के साथ), ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है.
अपने छोटे साइज के चलते इसे एक आइडियल सिटी कार के तौर पर जाना जाता है. जो भारी ट्रैफिक में भी आसानी से ड्राइव की जा सकती है. इस कार में 214 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है.
कीमत बढ़ने के बाद भी ये अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Renualt Kwid से 60 हजार रुपये सस्ती है. जिसकी कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.