मारुति सुजुकी ने Alto 800 को डिस्कंटीन्यू करने की घोषणा की थी लेकिन कंपनी Alto K10 की बिक्री अभी भी कर रही है.
हाल ही में इस कार को घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया था. अब इसका ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें इसे 2 स्टार मिले हैं.
हालांकि सेफ्टी के लिहाज से इस कार ने मारुति की टॉल ब्वॉय Wagon R को पीछे छोड़ा है, जिसे महज एक स्टार मिले हैं.
बीते साल अगस्त महीने में अपनी नई Alto K10 को लॉन्च किया गया था. इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Alto K10 के जिस वेरिएंट का टेस्ट किया गया है उसमें डुअल एयरबैग, सीट-बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर आदि हैं.
टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 2 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जीरो '0' स्टार मिले हैं. एडल्ट प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 अंकों में से 21.67 प्वाइंट्स मिले.
वहीं फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इस कार ने क्रमशः 8.2 अंक और 12.4 अंक हासिल किए हैं.
जहां तक चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन का सवाल है, ऑल्टो के10 को इस टेस्ट में 49 में से सिर्फ 3.52 अंक मिले हैं. डिटेल्ड रिपोर्ट नीचे पढ़ें.