इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है, कम कीमत... बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इन कारों को खूब पसंद करते हैं.
आमतौर पर छोटी फैमिली के लिए एंट्री लेवल हैचबैक कारों को ज्यादा बेहतर माना जाता है, इस समय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं, जो कि जनवरी से महंगी होने जा रही हैं.
ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि इनका माइलेज भी बेहद शानदार है. इनमें से ज्यादातर कारें CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा इनका मेटनेंस भी बेहद किफायती है. देखें लिस्ट-
Maruti Celerio में कंपनी ने 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
इस कार 7-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और मैनुअल AC, डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 35.6 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
कंपनी ने S-Presso में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में पावर्ड विंडो और कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसकी कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये तक जाती है, कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.12 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 32.73 किमी तक का माइलेज देता है.
Renault KWID दो अलग-अलग इंजन के साथ आती है, जिसमें 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन (54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क), 1.0 लीटर इंजन (68PS पावर और 91Nm का टॉर्क) का विकल्प मिलता है.
इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और 14 इंच के ब्लैक व्हील, कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडिशन, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस कार की कीमत 4.70 लाख से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है. आमतौर पर इसका मैनुअल वेरिएंट 21.46 किलोमीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.3 किलोमीटर तक माइलेज देता है.
इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन दिया है जो 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है.
इसमें 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ये देश की सबसे सस्ती कार है और इसकी कीमत 3.99 लाख से लेकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22.05 किमी और CNG वेरिएंट 31.59 किमी तक का माइलेज देता है.