3.99 लाख कीमत और 33Km का माइलेज...! लो-बज़ट में बेस्ट फैमिली कारें

14 May 2024

By; Aaj Tak Auto

एक छोटी फैमिली के लिए किफायती हैचबैक कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते एंट्री लेवल हैचबैक (Hatchaback) को लोग काफी पसंद करते हैं.

Pic Credit: Meta AI

यदि आप भी एक ऐसी ही कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप बेहद कम खर्च में ही किफायती कार के मालिक बन सकते हैं. आज हम ऐसी की लो-बज़ट कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Pic Credit: Meta AI

ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि अपने लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं. छोटी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इनकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है. देखें लिस्ट- 

कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली ये कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG के साथ आती है. इसका पेट्रोल वेरिंएट 24 किमी और CNG वेरिएंट 32.73 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 4.26 लाख

Maruti S-Presso

रेनो क्विड दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्पों (0.8 लीटर और 1.0 लीटर) के साथ आती है. आमतौर पर ये कार 21 से 22 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 4.70 लाख

Renault KWID

मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने 1.0 लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और CNG वेरिएंट 33.85 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.

कीमत: 3.99 लाख

Maruti ALTO K10