10 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
एक कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है. हर कोई चाहता है कि वो अपनी खुद की कार में सफर करे. लेकिन लगातार बढ़ते खर्च और टाइट बज़ट के चलते लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं.
आज हम आपके लिए ऐसी कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो फर्स्ट टाइम कार बायर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. इन कारों की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है. देखें लिस्ट
मारुत स्विफ्ट का फोर्थ जेनरेशन मॉडल आ चुका है. इसमें 1.2 लीटर का नया 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 25 किमी/लीटर का माइलेज देगी.
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG में भी आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
हुंडई ने अपनी इस छोटी कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो सीएनजी के साथ भी आता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 27 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
टाटा टिएगो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिला है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 18 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
मारुति ऑल्टो के10 में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG का भी विकल्प मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.