5.51 लाख कीमत... 26KM का माइलेज! पॉकेट फ्रेंडली ऑटोमेटिक कारें

7 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

ऑटोमेटिक कारों का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. इन कारों में न तो आपको गियर बदलने की चिंता होती है और न ही आप ड्राइव के दौरान थकते हैं. 

उंची कीमत को छोड़ दें तो ऑटोमेटिक कारों के कई फायदे भी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी किफायती ऑटोमेटिक कारों के बारे में बताएंगे जो कम कीमत और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

मारुति वैगनआर दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आती है, लेकिन ऑटोमेटिक वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. 

कीमत: 6.45 लाख 

Maruti Wagon R

इसका ऑटोमेटिक वर्जन 4 वेरिएंट्स में आता है, जो कि मूल रूप से VXI और ZXI पर बेस्ड हैं. आमतौर पर ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

माइलेज

Maruti Wagon R

मारुति सेलेरियो के ऑटामेटिक वेरिंएट में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

कीमत: 6.29 लाख

Maruti Celerio

कंपनी का दावा है कि, ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. जो 26.68 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट भी VXI और ZXI मॉडल पर बेस्ड है.

माइलेज:

Maruti Celerio

मारुति एसप्रेसो का ऑटोमेटिक वेरिएंट VXI मॉडल पर बेस्ड है. इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कीमत: 5.67 लाख

Maruti S-Presso

इस कार के केबिन को स्पोर्टी बनाने के लिए आरेंज कलर एक्सेंट से सजाया गया है. यह कार 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

माइलेज:

Maruti S-Presso

मारुति ऑल्टो के10 का ऑटोमेटिक वेरिएंट VXI मॉडल पर बेस्ड है. इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 57PS की पावर और 82Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कीमत: 5.51 लाख

Maruti Alto K10

इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. 

माइलेज:

Maruti Alto K10

Renault Kwid चार ऑटोमेटिक ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कीमत: 5.45 लाख

Renault Kwid

इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट RXL, RXT और क्लाइंबर वेरिएंट में आता है. आम तौर पर रेनो क्विड 22 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. ये देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार है.

माइलेज:

Renault Kwid