29 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
हर कोई चाहता है कि वो अपनी ड्रीम कार में सफर करे. इसके लिए लोग कई तरह के जतन भी करते हैं. छोटी फैमिली के लिए हैचबैक कारों को बेहतर माना जाता है.
यदि आप एक किफायती और लो-बज़ट हैचबैक कार की तलाश में हैं तो यहां पर कुछ ऑप्शन दिए जा रहे हैं. ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज में भी इनका कोई सानी नहीं है. देखें लिस्ट-
मारुति की टॉल ब्वॉय 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.
मारुति एस-प्रेसो में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज दिया है.
रेनो क्विड भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. हालांकि इसमें सीएनजी का विकल्प नहीं है. ये कार आमतौर पर 20 से 21 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.