3.99 लाख कीमत.... 34Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए लो बज़ट कारें

29 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

हर कोई चाहता है कि वो अपनी ड्रीम कार में सफर करे. इसके लिए लोग कई तरह के जतन भी करते हैं. छोटी फैमिली के लिए हैचबैक कारों को बेहतर माना जाता है.

यदि आप एक किफायती और लो-बज़ट हैचबैक कार की तलाश में हैं तो यहां पर कुछ ऑप्शन दिए जा रहे हैं. ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज में भी इनका कोई सानी नहीं है. देखें लिस्ट-

मारुति की टॉल ब्वॉय 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 5.54 लाख

Maruti Wagon R

मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34.43 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

कीमत: 5.37 लाख

Maruti Celerio

मारुति एस-प्रेसो में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज दिया है.

कीमत: 4.26 लाख

Maruti S-Presso

रेनो क्विड भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. हालांकि इसमें सीएनजी का विकल्प नहीं है. ये कार आमतौर पर 20 से 21 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 4.70 लाख

Renault KWID

देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 में भी कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 3.99 लाख

Maruti Alto K10