5.61 लाख कीमत और 26Km का माइलेज! सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारें 

BY: Aaj Tak Auto

ऑटोमेटिक कारें अपने बेहतर ड्राइविंग और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती रही हैं. इस समय बाजार में कई ऐसी किफायती कारें मौजूद हैं जो कि ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 

ऑटोमेटिक कारें न केवल आरामदायक ड्राइविंग का मजा देती हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी बेहतर मानी जाती हैं. आज हम ऐसी ही सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. अगली स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट- 

मारुति ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार है. इसके VXI और VXI+ वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. 

1)- Maruti Alto K10

Alto K10 के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 5.61 से लेकर 5.90 लाख रुपये के बीच है. ये कार तकरीबन 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. 

1)- Maruti Alto K10

 S-Presso का मिनी एसयूवी जैसा लुक इस कार को सेग्मेंट में सबसे अलग बनाता है. कंपनी इसके VXi (O) और VXi+ (O) वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देती है. 

2)- Maruti S-Presso

S-Presso के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 5.76 से लेकर 6.05 लाख रुपये के बीच है. ये कार तकरीबन 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. 

2)- Maruti S-Presso

रेनो की सबसे किफायी कार KWID भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. कंपनी इसके RXT और Climber वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देती है.

3)- Renault Kwid

Kwid के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होकर 6.33 लाख रुपये तक जाती है. ये कार समान्य तौर पर 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. 

3)- Renault Kwid

मारुति सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है, इसका VXi और ZXi वेरिएंट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. 

4)- Maruti Celerio

कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 6.38 लाख से लेकर 7.14 लाख रुपये तक जाती है. 

4)- Maruti Celerio

मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका 1.0 लीटर इंजन केवल VXi वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

5)- Maruti Wagon R

वहीं 1.2 लीटर इंजन में ZXi, ZXi+ और ZXi+ DT वेरिएंट्स ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं. ये कार 24Kmpl का माइलेज देती है और इसकी कीमत 6.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये के बीच है. 

5)- Maruti Wagon R