Maruti Alto की पहचान हमेशा से ही एक एक किफायती और बेहतर माइलेज वाली कार के तौर पर रही है.
लंबे समय से बाजार में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखने वाली इस कार का ग्रिप ढ़ीला पड़ता नज़र आ रहा है.
ऐसा लग रहा है जैसे आम आदमी के सपनों की कार यानी Alto का जादू खत्म हो रहा है.
कम से कम बीते मार्च महीने में वाहनों की बिक्री रिपोर्ट इसी तरफ इशारा कर रहे हैं.
ऐसा शायद पहली बार होगा कि टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों लिस्ट में ऑल्टो नहीं है और लोगों ने दूसरी कारों में दिलचस्पी दिखाई.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की थी,
तकरीबन 23 साल पहले Alto 800 को कंपनी ने साल 2000 में पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था.
दो दशक से भी ज्यादा समय तक ये देश की चहेती कार रही है और अब इसकी बिक्री लगातार गिर रही है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.