इंडियन मार्केट में किफायती और लो मेंटनेंस कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में हैचबैक कारों को सबसे बेहतर माना जाता है. लेकिन बीते कुछ समय से देश में एंट्री लेवल कारों की डिमांड कम हो गई है.
बीते दिसंबर महीने में भी सबसे ज्यादा यूटिलिटी व्हीकल्स की ही बिक्री हुई, यहां तक की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में एक भी हैचबैक कार शामिल नहीं हुई.
वहीं टॉप 25 की लिस्ट से देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto भी बाहर हो गई. लेकिन इस दौरान कुछ हैचबैक कारों को लोगों से सबसे ज्यादा पसंद किया. आगे स्लाइड में देखें लिस्ट-
बीते दिसंबर महीने में टाटा की सबसे सस्ती कार टिएगो के कुल 4,852 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो कि पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 6,052 यूनिट्स के मुकाबले 20% कम रही.
हुंडई ग्रैंड आई10 देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार रही है. इसकी बिक्री 37% घट गई है. दिसंबर में इसके 5,247 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल दिसंबर में 8,340 यूनिट्स थी.
मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर तीसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी. साल-दर-साल 16% कि गिरावट के साथ दिसंबर में इसके कुल 8,578 यूनिट्स बेचे गएं जो कि पिछले साल दिसंबर में 10,181 यूनिट्स थें.
मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री भी 37% घटी है, कंपनी ने इसके कुल 10,669 यूनिट्स बेचे हैं जो कि पिछले साल दिसंबर महीने में कुल 16,932 यूनिट्स थें.
मारुति स्विफ्ट देश की बेस्ट सेलिंग हैचबैक रही है. दिसंबर में इसके कुल 11,843 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि दिसंबर-22 में कुल 12,061 यूनिट्स थें. इसकी बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है.