कितनी सेफ हैं देश की कारें
BY: Aaj Tak Auto
ग्लोबल NCAP एक ऐसी संस्था है जो सेफर कार्स फॉर इंडिया कैंपेन के तहत भारत में बेची जाने वाली कारों की क्रैश टेस्टिंग करती है और उनकी मजबूती के आधार पर उन्हें 0 से 5 के बीच सेफ्टी रेटिंग देती है.
आज हम भारत में बेची जाने वाली कारों की सेफ्टी रेटिंग के बारे में बताएंगे, जिससे आप ये जान सकेंगे कि, यात्रियों के लिए ये कारें कितनी सुरक्षित हैं. आगे की स्लाइड में देखें -
देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto K10 को इस क्रैश टेस्ट में केवल 2 स्टार मिले हैं.
Maruti की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली और बेस्ट सेलिंग कारों में से एक Wagon R को सिंगल यानी कि एक स्टार मिला है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को ओवर ऑल 5 स्टार रेटिंग मिली है, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार दिए गए हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को ओवर ऑल सिंगल स्टार रेटिंग मिली है, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में भी ये कार फिसड्डी साबित हुई है.
Maruti S-Presso को एडल्ट सेफ्टी में सिंगल स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जीरो स्टार मिले हैं.
Maruti Ignis के 2022 मॉडल को एडल्ट सेफ्टी में केवल एक स्टार मिला है, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसे भी जीरो स्टार दिया गया है.
Volkswagen Taigun अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है, इस SUV को 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Kia Carens में कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए हैं, इस कार को 3 स्टार मिले हैं.
हैचबैक सग्मेंट की मशहूर कार Hyundai i20 के 2022 मॉडल को इस क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले हैं.
2022 मॉडल Hyundai Creta को इस क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले हैं, कंपनी जल्द इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी.
Honda City के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को 4 स्टार रेटिंग मिली है.