6 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
नवंबर महीना देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा. जहां इस महीने बाजार में नए मॉडलों ने दस्तक दी वहीं कार कंपनियों ने बिक्री के मामले में रफ्तार भी पकड़ी.
हमेशा की तरह बीते नवंबर में भी मारुति सुजुकी बेस्ट सेलिंग ब्रांड रही. दूसरी ओर टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो की पोजिशन के लिए जद्दोजहद जारी रही.
लेकिन इस महीने सेल्स चार्ट में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां नई कारों का शोर मचा था उस बीच एक पुरानी हैचबैक कार ने सबको पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा कर लिया.
इस कार ने मारुति ब्रेजा से लेकर क्रेटा तक, बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया. तो आइये देखें नवंबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
मारुति ब्रेजा नवंबर में पांचवे पायदान पर रही. इस महीने इसके कुल 14,918 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 13,393 यूनिट्स के मुकाबले 11% ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा चौथे पोजिशन पर रही. कंपनी ने इसके कुल 15,150 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 12,857 यूनिट्स के मुकाबले 18% ज्यादा है.
नवंबर में टाटा नेक्सन के कुल 15,435 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 14,383 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा नवंबर में सेकंड बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसके कुल 15,452 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 11,814 यूनिट्स के मुकाबले 31% ज्यादा है.
मारुति बलेनो सबको पछाड़ कर नंबर वन बनी है. नवंबर में इसे कुल 16,293 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 12,961 यूनिट्स के मुकाबले 26% ज्यादा है.
Maruti Baleno का पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. ये कार अपने प्रीमियम लुक और फीचर्स के चलते मशहूर है.