बीते मार्च महीने में एक प्रीमियम हैचबैक कार को लोगों ने खूब पसंद किया है. हम बात कर रहे हैं Maruti Baleno की.
मार्च महीने में इस कार के कुल 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई. पिछले साल में बेचे गए 14,520 यूनिट्स के मुकाबले 11% ज्यादा है.
वहीं इस कार के सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Hyundai i20 Elite के महज 6,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
मारुति बलेनो को कंपनी ने इसे पहली बार अक्टूबर 2015 में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. ये कार ग्लोबल मार्केट में भी मौजूद है.
हाल में कंपनी ने इस कार को नए हाई-टेक फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है, जिससे ये कार और भी प्रीमियम हो गई है.
Maruti Baleno में ESP और हिल होल्ड असिस्ट को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, यानी कि ये सभी वेरिएंट्स में मिलेगा.
Maruti Baleno में कंपनी ने कुछ और फीचर जोड़े हैं, इसमें 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि शामिल हैं.
बलेनो की माइलेज भी जबरदस्त है. Baleno CNG की माइलेज तो 30.61 किमी/किग्रा है. पूरी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.