15 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस त्योहारी सीजन के मौके पर अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno को नए अवतार में पेश किया है.
कंपनी ने मारुति बलेनो का नया रीगल एडिशन (Regal Edition) लॉन्च किया है. इस नए एडिशन में कंपनी ने कार में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है.
ये एक लिमिटेड टाइम स्पेशल वेरिएंट है जो सभी ट्रिम्स में उपलब्ध है. जिसमें ऑटोमेटिक और सीएनजी वेरिएंट भी शामिल है.
कंपनी का कहना है कि, बलेनो रीगल एडिशन को कार की अपील को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें केबिन में आरामदायक और स्टाइलिश डिज़ाइन एलिमेंट्स जोड़े जा सकते हैं.
कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरी किट से लैस, बलेनो रीगल एडिशन उन ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगी जो कम बज़ट में एडवांस फीचर्स से लैस कार की तलाश में हैं.
इसके एक्सटीरियर अपग्रेड में नए अपर ग्रिल गार्निश, फॉग-लैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, आगे और पीछे अंडरबॉडी स्पॉयलर और LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है.
केबिन में रीगल एडिशन स्टायलिश इंटीरियर किट प्रदान करता है. जिसमें नए सीट कवर्स, ऑल वेदर 3D मैट्स, विंडो कर्टन, कलर हेड-अप-डिस्प्ले, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा आदि शामिल है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें नेक्सा सेफ्टी शील्ड, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है.
रीगल एडिशन में 1.2 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 8.5 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
मारुति बलेनो चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं. इसकी कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.83 लाख रुपये तक जाती है.
अल्फा वेरिएंट में 45,829 रुपये की कीमत की कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज शामिल हैं, जबकि जेटा ट्रिम में 50,428 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज मिलती है.
डेल्टा रीगल एडिशन में 49,990 रुपये की कीमत की मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं, और सिग्मा वेरिएंट में 60,199 रुपये की कीमत का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरी पैकेज दिया जा रहा है.