Maruti Baleno RS में बड़ी तकनीकी खराबी सामने आई है. मारुति ने 7,213 यूनिट्स को वापस मंगवाया है.
कंपनी ने इस कार के वैक्यूम पंप में एक संभावित दोष को ठीक करने के लिए रिकॉल किया है. अब ये कार डिस्कंटीन्यू हो चुकी है.
इस रिकॉल में वो कारें शामिल हैं, जिनका निर्माण 27 अक्टूबर, 2016 से लेकर 1 नवम्बर 2019 के बीच हुआ है.
बताया जा रहा है कि कार के वैक्यूम पंप में, जो कि वाहन के ब्रेक फ़ंक्शन में सहायता करता है, में एक खराबी सामने आई है.
कंपनी ने कहा है कि, मुमकिन है कि इस समस्या के चलते प्रभावित वाहन में ब्रेक पैडल लगाने में अधिक प्रयास की जरूरत पड़े.
मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क कर खराब पुर्जों को मुफ्त में बदलने की व्यवस्था करेंगे.
क्या होता है वैक्यूम पंप और क्यों जरूरी है इसका ठीक होना? जानने के लिए नीचे क्लिक करें.