6 एयरबैग... एडवांस फीचर्स! जबरदस्त सेफ्टी के साथ आती हैं ये सस्ती कारें

By: Aajtak Auto

आज हम आपको इस लेख में ऐसी किफायती कारों से रूबरू कराएंगे जो कि कम कीमत में बेहतर सेफ्टी और 6 एयरबैग के साथ आती हैं.

हुंडई आई10 नियॉस हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, इसके Asta वेरिएंट में कंपनी 6 एयरबैग देती है. 

Grand i10 Nios

 इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 81.80bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Grand i10 Nios

इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर मिलते हैं.

Grand i10 Nios

इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Grand i10 Nios

अगला नाम Maruti Baleno का है, कंपनी इस कार के टॉप के दो वेरिएंट्स जेटा और अल्फा में 6 एयरबैग देती है.

Maruti Baleno

इस कार में कई नए अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग कार बनाते हैं. 

Maruti Baleno

 इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Maruti Baleno

इस कार की बिक्री NEXA डीलरशिप से होती है.जेटा वेरिएंट की कीमत 8.38 लाख रुपये और अल्फा वेरिएंट की कीमत 9.33 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Maruti Baleno

अगला नाम Hyundai Aura का है, ये देश की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट सेडान कार है जो कि 6 एयरबैग से लैस है.

कंपनी इसके 'SX' वेरिएंट में 6 एयरबैग देती है. ये वेरिएंट केवल एक अक्वा टील कलर में ही आती है. 

Hyundai Aura

इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 81.80bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Hyundai Aura

इस कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Aura

इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति डिजायर और टाटा टिएगो जैसे मॉडलों को टक्कर देती है. 

Hyundai Aura