5 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए बीता दिसंबर महीना काफी बेहतर रहा है. इस महीने ज्यादातर कार कंपनियों ने ग्रोथ दर्ज की है.
इसके अलावा स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में 6 एसयूवी शामिल हैं.
दिसंबर में ऐसी ही एक सीएनजी एसयूवी ने टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा जैसी कारों को पछाड़ कर नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. आइये देखें टॉप 5 एसयूवी की लिस्ट-
बीते दिसंबर में महिंद्रा स्कॉर्पियो के कुल 12,195 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो दिसंबर 2023 में बेचे गए 11,355 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा दिसंबर में चौथे पोजिशन पर है. बीते महीने कंपनी ने इसके 12,608 यूनिट्स की बिक्री की है. जो दिसंबर-23 में बेचे गए 9,243 यूनिट्स के मुकाबले 36% ज्यादा है.
टाटा नेक्सन तीसरे पोजिशन पर है. दिसंबर में इसके कुल 13,536 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो दिसंबर-23 में बेचे गए 15,284 यूनिट्स के मुकाबले 11% कम है.
टाटा पंच दूसरे स्थान पर रही है. इसके कुल 15,073 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो दिसंबर-23 में बेचे गए 13,787 यूनिट्स के मुकाबले 9% ज्यादा है.
CNG ऑप्शन में आने वाली मारुति ब्रेजा ने सबको पछाड़ा है. बीते महीने इसके 17,336 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो दिसंबर-23 में बेचे गए 12,844 यूनिट्स के मुकाबले 35% ज्यादा है.