BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है. ग्राहकों के रूझान को देखते हुए बीते दिनों हुंडई ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Exter को लॉन्च किया था.
लेकिन बीते अगस्त महीने में Exter कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी और बिक्री के मामले में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट से बाहर ही रही. इस दौरान मारुति की एक किफायती SUV लोगों को खूब पसंद आई.
हम बात कर रहे हैं Maruti Brezza की, बीते अगस्त महीने में कंपनी ने इस एसयूवी के 14,572 यूनिट्स की बिक्री की और ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बन गई.
वहीं दूसरे पायदान पर टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी Punch ने कब्जा जमाया है, अगस्त महीने में इस एसयूवी के कुल 14,523 यूनिट्स की बिक्री की गई है. इसका सीधा मुकाबना Exter से है.
हुंडई क्रेटा का जादू बरकरार रहा है और अगस्त-23 में कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 13,832 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 12,577 यूनिट्स थी.
मारुति सुजुकी की एक और किफायती एसयूवी Fronx चौथे पायदान पर रही. कंपनी ने इसके कुल 12,164 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल ये बाजार में उपलब्ध नहीं थी.
मारुति सुजुकी लगातार एसयूवी सेग्मेंट में आगे बढ़ रही है, कंपनी के ग्रैंड विटारा 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बनी है. अगस्त महीने में कंपनी ने इसके कुल 11,818 यूनिट्स की बिक्री की है.
छठवें पायदान पर हुंडई की किफायती एसयूवी वेन्यू रही है. हालांकि इसकी बिक्री बहुत ही मामूली अंतर से घटी है, लेकिन इसके कुल 10,948 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल अगस्त में 11,240 यूनिट्स थी.
किआ ने जुलाई में सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था, अगस्त महीने में इसके कुल 10,698 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में बेचे गए 8,652 यूनिट्स के मुकाबले 24% ज्यादा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो देश की 8वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है. अगस्त में इसके कुल 9,898 यूनिट्स की बिक्री की गई है. जो कि पिछले साल के 7,056 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 40% ज्यादा है.
महिंद्रा बोलेरो लगातार बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है और 10% की ग्रोथ के साथ कंपनी ने इसके कुल 9,092 यूनिट्स की बिक्री की है. ये 9वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है.
देश की सबसे सुरक्षित SUV कही जाने वाली Nexon दसवें पायदान पर खिसक गई है, इस SUV के कुल 8,049 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के अगस्त के मुकाबले 47% कम है.
Hyundai ने जुलाई महीने में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Exter को लॉन्च किया था, पिछले महीने इसके 7,430 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि Tata Punch के मुकाबले लगभग आधी है.