25Km की माइलेज वाली इस SUV पर टूट पड़े लोग! Creta-Punch सबको पछाड़ा

5 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

अगस्त में बेचे गए वाहनों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है. बीते महीनों कारों की रफ्तार काफी सुस्त रही. ज्यादातर कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुई है. 

इस बीच एक एसयूवी ने हुंडई क्रेटा और टाटा पंच जैसी कारों को पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है. आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-

अगस्त में टाटा पंच पांचवे पायदान पर पहुंच गई है. कंपनी ने अगस्त में इसके 15,643 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 14,523 यूनिट्स के मुकाबले 8% ज्यादा है.

कीमत: 6.00 लाख

5- Tata Punch

मारुति वैगनआर चौथे पोजिशन पर रही. अगस्त में इसके कुल 16,450 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल के 15,578 यूनिट्स के मुकाबले 6% ज्यादा है.

कीमत: 5.54 लाख

4- Maruti Wagon R

हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर रही है. अगस्त में इसके कुल 16,762 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो पिछले साल के अगस्त महीने के 13,832 यूनिट्स के मुकाबले 21% ज्यादा है.

कीमत: 11.00 लाख

3- Hyundai Creta

मारुति अर्टिगा की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. अगस्त में इसके 18,580 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल अगस्त के 12,315 यूनिट्स के मुकाबले 51% ज्यादा है.

कीमत: 8.69 लाख

2- Maruti Ertiga

मारुति ब्रेजा ने कमाल कर दिया और बेस्ट सेलिंग कार बन गई. अगस्त में इसके 19,190 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 14,572 यूनिट्स के मुकाबले 32% ज्यादा है.

कीमत: 8.34 लाख

1- Maruti Brezza