बड़े बदलाव के साथ लॉन्च हुई नई BREZZA, हो गई और भी सेफ

17 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में सेलेरियो हैचबैक को अपडेट किया था. अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Brezza में भी ख़ास फीचर्स जोड़ दिए हैं.

मारुति सुजुकी ने नई Maruti Brezza में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है. यानी ये फीचर एसयूवी के सभी वेरिएंट्स और ट्रिम में उपलब्ध होगा.

इससे पहले Brezza में बतौर स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग दिया जाता था. इस नए फीचर को जोड़े जाने के साथ ही मारुति ब्रेजा की कीमत में भी बदलाव देखने को मिला है. 

साइड-कर्टन एयरबैग को शामिल किए जाने के बाद Brezza के बेस मॉडल यानी LXI वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 15,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

इसके अलावा VXI और ZXI ट्रिम्स की कीमत में क्रमश: 5,000 रुपये और 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

अब मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये हो गई है जो पहले 8.54 लाख रुपये थी. वहीं टॉप वेरिएंट ZXI + ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 13.98 लाख रुपये हो गई है.

एयरबैग को शामिल किए जाने के अलावा कंपनी ने इस एसयूवी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. ये एसयूवी पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. 

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 19 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 25 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

ब्रेज़ा में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिलता है.

बता दें कि, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 4-स्टार रेटिंग मिली है. अब इसका बेस वेरिएंट भी पहले से ज्यादा सेफ हो चुका है.