dawtITG 1739790764002

बड़े बदलाव के साथ लॉन्च हुई नई BREZZA, हो गई और भी सेफ

AT SVG latest 1

17 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

dawITG 1739790810115

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में सेलेरियो हैचबैक को अपडेट किया था. अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Brezza में भी ख़ास फीचर्स जोड़ दिए हैं.

sertITG 1739790870252

मारुति सुजुकी ने नई Maruti Brezza में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है. यानी ये फीचर एसयूवी के सभी वेरिएंट्स और ट्रिम में उपलब्ध होगा.

sertITG 1739790870252

इससे पहले Brezza में बतौर स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग दिया जाता था. इस नए फीचर को जोड़े जाने के साथ ही मारुति ब्रेजा की कीमत में भी बदलाव देखने को मिला है. 

dwqITG 1739790931769

साइड-कर्टन एयरबैग को शामिल किए जाने के बाद Brezza के बेस मॉडल यानी LXI वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 15,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

swITG 1739790872863

इसके अलावा VXI और ZXI ट्रिम्स की कीमत में क्रमश: 5,000 रुपये और 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

maruti brezza ampITG 1739790846394

अब मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये हो गई है जो पहले 8.54 लाख रुपये थी. वहीं टॉप वेरिएंट ZXI + ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 13.98 लाख रुपये हो गई है.

ecITG 1739790843008

एयरबैग को शामिल किए जाने के अलावा कंपनी ने इस एसयूवी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. ये एसयूवी पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. 

maruti brezza ampITG 1739790846394

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 19 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 25 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

dwITG 1739790834114

ब्रेज़ा में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिलता है.

dawqITG 1739790830589

बता दें कि, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 4-स्टार रेटिंग मिली है. अब इसका बेस वेरिएंट भी पहले से ज्यादा सेफ हो चुका है.