Maruti Brezza CBG: आ गई बायोगैस से चलने वाली ब्रेज़ा! माइलेज है जबरदस्त

5 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर एसयूवी Maruti Brezza का नया CBG अवतार पेश किया है. 

Credit: Carwale

कंपनी ने नई Brezza CBG को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया है, जो कि कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) पर दौड़ेगी. 

Credit: Carwale

फिलहाल Maruti Brezza पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन बहुत जल्द ही ये एसयूवी सीबीजी अवतार में भी लॉन्च की जाएगी. 

Maruti Brezza CBG में कंपनी मौजूदा 1.5 लीटर के-सीरीज इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो कि 103.1 PS की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

हालांकि CNG मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 87.8 PS का हो जाता है, सीएनजी मोड में ये एसयूवी 25.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है. 

अभी कंपनी ने Maruti Brezza CBG वेरिएंट के पावर आउपुट या फ्यूल इफिशिएंसी फिगर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. 

माना जा रहा है कि, Brezza CBG भी अपने सीएनजी वेरिएंट की ही तरह बेहतर माइलेज प्रदान करेगी.

माना जा रहा है कि, Brezza CBG भी अपने सीएनजी वेरिएंट की ही तरह बेहतर माइलेज प्रदान करेगी.

ब्रेजा सीबीजी के लुक और डिज़ाइन में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है, जो मॉडल पेश किया गया था उस पर केवल CBG स्टीकर दिया गया है.

Credit: Carwale