देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी मशहूर एसयूवी Maruti Brezza के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/कंपनी Brezza S-CNG को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/ये देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कि कंपनी फिटेड सीएनजी वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/कंपनी ने इस सीएनजी एसयूवी को कुल 4 ट्रिम्स में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/Maruti Brezza CNG पेट्रोल मॉडल के LXI, VXI और ZXI वेरिएंट में उपलब्ध है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल-सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/ये इंजन पेट्रोल मोड में 100.6PS की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है और ऐसे में ये इंजन 87.8PS की पावर जेनरेट करता है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प दिया है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (CNG) तक का माइलेज देती है.
Pic Credit: www.marutisuzuki.com/