पेट्रोल-डीजल की उंची कीमत के चलते वाहन निर्माता और ग्राहक दोनों ही दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ रूख कर रहे हैं. नतीजा ये है कि, कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस यानी कि (CNG) कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
अब तक हैचबैक और सेडान कारों तक सीमित रहने वाला CNG व्हीकल पोर्टफोलियो SUV तक बढ़ चुका है. अब बाजार में कई ऐसी एसयूवी कारें मौजूद हैं जो कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती हैं. देखें लिस्ट-
मारुति ब्रेजा देश की पहली एसयूवी थी जो कंपनी फिटेड CNG के साथ आई थी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103Ps की पावर और सीएनजी मोड में 88Ps की पावर जेनरेट करता है.
कुल 4 वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV का सीएनजी वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच है.
इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ABS, फ्रंट, पावर विंडोज रियर, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नई Maruti Grand Vitara CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. इस SUV की कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है.
इस SUV में पहले की ही तरह स्मार्ट प्रो प्ल्स ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, 6 एयरबैग, ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरेमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
FRONX में कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है. इस कार की कीमत 7.46 लाख से लेकर 13.13 लाख रुपये के बीच है.
इसमें में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, OTA अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. इसका इंजन CNG मोड में 69PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि ये इसका CNG वेरिएंट 27 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये के बीच है.
इसके टॉप वेरिएंट में वॉयस इनेबल्ड सनरूफ, ब्लूलिंक टेक के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डैशकैमरा (डुअल कैमरा के साथ), बतौर स्टैंडर्ड 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
टाटा पंच में कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है.
कंपनी का दावा है कि, इसका सीएनजी वेरिएंट 26.99 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है. इस SUV की कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच है.
टाटा पंच में कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.