जोर-शोर से लॉन्च हुई थी Maruti की ये कार! क्या हो जाएगी बंद?

25 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर लगातार कम होता जा रहा है. किफायती और एंट्री लेवल कारों के लिए मशहूर मारुति की कुछ कारें बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही हैं.

ऐसी ही एक कार को कंपनी ने 2014 में लॉन्च किया था. उस वक्त SX4 सेडान के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश की गई Maruti Ciaz की डिमांड अब काफी कम हो गई है. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में अपनी इस कार का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. 

हालांकि मारुति सुजुकी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस मिडसाइज़ सेडान की बिक्री लगातार गिर रही है.

बिक्री के आंकडों पर गौर करें तो वित्त वर्ष 18 में इसकी बिक्री 1,73,374 यूनिट थी, जो वित्त वर्ष 24 में लगातार गिरकर 97,466 यूनिट पर आ गई. 

मासिक बिक्री पर गौर करें तो, सियाज़ की अक्टूबर में 659 यूनिट, नवंबर में 597 और दिसंबर 2024 में 464 यूनिट की बिक्री हुई. 

जो वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों में कुल 5,861 यूनिट रही. जो साल दर साल 34 प्रतिशत की गिरावट है. इससे मारुति सियाज का अस्तित्व खतरे में नज़र आ रहा है.

बता दें कि, 2018 में आखिरी बार Marui Ciaz को बड़ा अपडेट मिला था. उसके बाद इसे अब तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

9.41 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार तकरीबन 20 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

बाजार में मारुति सियाज का मुकाबला हुंडई वर्ना और होंडा सिटी जैसी कारों से हैं. इन कारों में ADAS और डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.