BY: Aaj Tak Auto
बात जब भी एक कार की होती है तो तकरीबन हर किसी के जेहन में सेडान की छवि ही आती है. हालांकि बीते कुछ सालों में SUV कारों ने सेडान की जगह ले ली हैं, लेकिन अभी भी कुछ मॉडलों की डिमांड बनी हुई है.
बीते अगस्त महीने में भी सेडान कारों की बिक्री बेहतर रही और इस दौरान एक किफायती सेडान कार ने बिक्री के मामले में तकरीबन हर किसी को पछाड दिया. तो आइये देखते हैं टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की लिस्ट-
हुंडई ने हाल ही में अपनी मशहूर सेडान कार Verna के नए अवतार को पेश किया था. कंपनी ने इस कार के कुल 2,576 यूनिट्स की बिक्री की है. ये देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान बनी है.
टाटा टिगोर चौथे पायदान पर रही है, कंपनी ने इस कार के कुल 2,947 यूनिट्स की बिक्री की है. हालांकि इसकी बिक्री पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले तकरीबन 15 प्रतिशत घटी है.
होंडा अमेज देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कर रही है. कंपनी ने इस सेडान के कुल 3,564 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल के अगस्त में बेचे गए 3,418 यूनिट्स के मुकाबले 4% ज्यादा रही.
हुंडई की एक और कार ऑरा दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 4,892 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा है.
हमेशा की तरफ मारुति डिज़ायर देश की बेस्ट सेलिंग सेडान कार बनी है. कंपनी ने इस कार के कुल 13,293 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले अगस्त के मुकाबले 12% ज्यादा है.