अचानक इस सेडान पर टूट पड़े लोग... दोगुनी हुई बिक्री! धांसू लुक और स्मार्ट फीचर्स

23 May 2023

Credit: Credit Name

SUV गाड़ियों के बाजार में आने के बाद सेडान कारों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. ज्यादातर सेडान कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है. 

लेकिन इस बीच कुछ ऐसी सेडान कारें भी हैं जिनका क्रेज लोगों के बीच बरकरार है, ऐसी ही एक सेडान की बिक्री में दोगुनी उछाल देखने को मिली है. 

तो आइये देखते हैं जनवरी-24 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की लिस्ट- 

Volkswagen Virtus के कुल 1,879 यूनिट्स की बिक्री हुई है और ये पांचवे पायदान पर है. पिछले साल जनवरी में बेचे गए 1,379 यूनिट्स के मुकाबले 36% ज्यादा बिक्री हुई है.

5. Volkswagen Virtus 

कीमत: 11.56 लाख

Hyundai Verna चौथे पोजिशन पर रही है और इसकी बिक्री में दोगुना उछाल देखने को मिला है. पिछले साल जनवरी के 995 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री 2,172 यूनिट्स के साथ 118% बढ़ी है.

4. Hyundai Verna 

कीमत: 11.00 लाख

कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज की बिक्री -47% घट गई है. जनवरी महीने में इसके कुल 2,972 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि जनवरी-23 में कुल 5,580 यूनिट्स थी.

3. Honda Amaze

कीमत: 7.25 लाख

हुंडई ऑरा बीते जनवरी महीने में कुल 5,516 यूनिट्स के साथ सेकंड बेस्ट सेलिंग सेडान कार बनी है. जो कि पिछले साल जनवरी में बेचे गए 4,634 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है.

2. Hyundai Aura 

कीमत: 6.49 लाख

मारुति डिजायर का जलवा कायम है, 16,773 यूनिट्स के साथ इस कार ने जनवरी में 48% की ग्रोथ दर्ज की है. पिछले साल जनवरी महीने में इसके 11,317 यूनिट्स बेचे गए थें.

1. Maruti Dzire

कीमत: 6.57 लाख