कर लीजिए तैयारी! तहलका मचाने आ रही हैं ये 5 धांसू कारें! एक देगी 32Km का माइलेज

19 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए अब तक ये साल काफी बेहतर रहा है. ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों ने जहां सेल्स में ग्रोथ दर्ज की है वहीं नए मॉडलों से बाजार गुलजार हुआ है.

आने वाला समय भी कार प्रेमियों के लिए काफी बेहतर होगा. आज हम आपको ऐसी ही 5 कारों के बारे में बताएंगे जो जल्द बाजार में दस्तक देने वाली हैं. देखें लिस्ट- 

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा. इसकी आधिकारिक बिक्री 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. सिंगल चार्ज में ये कार 500 किमी की रेंज देगी.

1. Maruti eVX

हुंडई भी अपने मशहूर मॉडल क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी में है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ये कंपनी की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी.

2. Hyundai Creta EV

मारुति डिजायर का नेक्स्ट जेनरेश मॉडल अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. ये मशहूर सेडान कार सनरूफ के साथ आएगी. इसका सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 32 किमी/किग्रा का माइलेज देगा.

4. Maruti Dzire

होंडा अमेज के थर्ड जेनरेशन मॉडल को भी जल्द ही पेश किया जाएगा. इस कॉम्पैक्ट सेडान को लंबे समय से कोई अपडेट नहीं मिला है. इस कार में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

5. Honda Amaze