33KM का माइलेज... ADAS की सेफ्टी! इस साल लॉन्च हुईं ये CNG कारें

31 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

पेट्रोल-डीजल के अलावा कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. खासतौर पर महानगरों में और इसका सीधा कारण है माइलेज. 

सीएनजी कारें पेट्रोल कारों की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर होती हैं लेकिन ये हर रोज जेब पर पड़ने वाले बोझ को काफी हद तक कम कर देती हैं.

मौजूदा साल भी सीएनजी कारों के लिए काफी बेहतर रहा है. इस साल बाजार में कई कारें पेश की गई हैं जो कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती हैं. देखें लिस्ट- 

टाटा टिएगो सीएनजी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये सीएनजी कार 28 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.

कीमत: 7.65 लाख

Tata Tiago iCNG

टाटा टिगोर सीएनजी को भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है. ये सेडान भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये सीएनजी कार भी 28 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.

कीमत: 8.70 लाख

Tata Tigor iCNG

टाटा नेक्सन को भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में पेश किया गया है. ये कॉम्पैक्ट एसयूवी आमतौर पर 17 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

कीमत: 9.00 लाख

Tata Nexon iCNG

मारुति डिजायर फोर्थ जेनरेशन 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसका CNG वेरिएंट 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 8.74 लाख

Maruti Dzire CNG

नई होंडा अमेज को ADAS लेवल-2 के साथ लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार डीलरशिप लेवल पर CNG किट के साथ उपलब्ध है. इसके लिए अलग से 70 हजार रुपये देने होंगे.

कीमत: 8.00 लाख

Honda Amaze

मारुति फ्रांक्स पर बेस्ड टोयोटा टेजर को 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में पेश किया गया. इसका पेट्रोल मॉडल 21 किमी और CNG मॉडल 28 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 8.71 लाख

Toyota Taisor CNG

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना डुओ सीएनजी को डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है. ये कार 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

कीमत: 7.68 लाख

Hyundai i10 Grand