पेट्रोल-डीजल के अलावा इस समय लोग दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं. बीते कुछ सालों में देश में CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
CNG कारें न केवल प्रदूषण को कम करने में मदद करती हैं, बल्कि इनका माइलेज भी बेहद शानदार होता है. मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में कई CNG कारों को शामिल किया है.
आज हम आपको ऐसे सेडान कारों के बारे में बताएंगे जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि बेहतर स्पेस और माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
टाटा टिगोर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. कुल चार ब्रॉड ट्रिम में आने वाली ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
टिगोर में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटो AC, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.28 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये है.
हुंडई की कारें अपने बेहतरीन इंटीरियर और फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इंजन इस्तेमाल किया है जो CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
Hyundai Aura में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी तक का माइलेज देता है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख रुपये से शुरू होती है.
देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर कुल चार ट्रिम के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है. इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है.
मारुति डिजायर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक LED हेडलाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 22.41 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 31.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू होती है