BY: Aaj Tak Auto
भले ही बाजार में SUV गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी हो, लेकिन अभी भी ग्राहकों का एक वर्ग है जो कि सेडान कारों को पसदं करता है.
इस समय इंडियन मार्केट में कई ऐसी किफायती सेडान कारें मौजूद हैं, जो कि कम कीमत में बेहतर माइलेज और शानदार स्पेस के साथ आती हैं.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ चुनिंदा सेडान कारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें एक आइडियल फैमिली सेडान के तौर पर देखा जाता है.
सबसे पहले हम बात करेंगे देश की सबसे सेफेस्ट सेडान कारों में से एक टाटा टिगोर की, इस सेडान कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है.
कुल चार ब्रॉड ट्रिम में आने वाली ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
इसका इंजन पेट्रोल मोड में 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
टिगोर की फीचर लिस्ट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और ऑटो एसी शामिल हैं.
टिगोर की फीचर लिस्ट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और ऑटो एसी शामिल हैं.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.28 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 6.30 लाख से 8.90 लाख के बीच है.
हुंडई ऑरा भी अपने प्राइस सेग्मेंट की बेस्ट कारों में से एक है, कुल चार ट्रिम में आने वाली इस कार की कीमत 6.33 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है.
Aura में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इंजन मिलता है जो कि 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
इस सबकॉम्पैक्ट सेडान में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
वहीं सेफ्टी के तौर पर इसमें बतौर स्टैंडर्ड 4 एयरबैग (टॉप मॉडल में कुल 6 एयरबैग मिलते हैं), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (TPMS) जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इसका पेट्रोल वेरिएंट आमतौर पर 18-20 Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 26-28 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है.
देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर भी आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है.
कुल चार ट्रिम में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है. इसकी कीमत 6.51 लाख से 9.39 लाख रुपये के बीच है.
इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 22.41 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 31.12 Kmpg तक का माइलेज देता है.