1 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इस साल एक से बढ़कर एक नई कारों को लॉन्च किया जाएगा. कुछ ऐसी कारें भी हैं जिनका इंतज़ार लोग लंबे समय से कर रहे हैं.
आज हम आपके लिए ऐसी ही टॉप 5 कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें सेडान से लेकर कूपे स्टाइल SUV भी शामिल हैं. देखें लिस्ट-
पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार को कंपनी इस साल अगस्त में लॉन्च कर सकती है. इसका इंतज़ार काफी लंबे समय से हो रहा है. ये साइज में मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी.
मारुति डिजायर का फोर्थ जेनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इसमें 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसे कंपनी सेकंड हाफ तक बाजार में उतार सकती है.
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज रेसर का नया टीजर जारी किया है. इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है. इसके कंपनी ने स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन दिया है.
नई मारुति स्विफ्ट को कंपनी ने 6.49 लाख रुपये में लॉन्च किया है. इसमें नया 1.2 लीटर 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है. अब इसके CNG वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा.
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन इस साल कूपे स्टाइल एसयूवी Basalt को पेश करने जा रही है. इसे भी सेकंड हाफ तक लॉन्च करने की योजना है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा की आने वाली Curvv से होगा.