बाजार में आते ही मचाएंगी तहलका! इन 5 कारों का है देश को इंतज़ार

1 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इस साल एक से बढ़कर एक नई कारों को लॉन्च किया जाएगा. कुछ ऐसी कारें भी हैं जिनका इंतज़ार लोग लंबे समय से कर रहे हैं.

आज हम आपके लिए ऐसी ही टॉप 5 कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें सेडान से लेकर कूपे स्टाइल SUV भी शामिल हैं. देखें लिस्ट- 

पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार को कंपनी इस साल अगस्त में लॉन्च कर सकती है. इसका इंतज़ार काफी लंबे समय से हो रहा है. ये साइज में मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी.

1. Mahindra Thar 5-Door

मारुति डिजायर का फोर्थ जेनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इसमें 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसे कंपनी सेकंड हाफ तक बाजार में उतार सकती है.

2. Maruti Dzire

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज रेसर का नया टीजर जारी किया है. इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है. इसके कंपनी ने स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन दिया है.

3. Tata Altroz Racer

नई मारुति स्विफ्ट को कंपनी ने 6.49 लाख रुपये में लॉन्च किया है. इसमें नया 1.2 लीटर 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है. अब इसके CNG वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा.

4. Maruti Swift CNG

फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन इस साल कूपे स्टाइल एसयूवी Basalt को पेश करने जा रही है. इसे भी सेकंड हाफ तक लॉन्च करने की योजना है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा की आने वाली Curvv से होगा.

5. Citroen Basalt