6.50 से कम दाम... 31Km का माइलेज! इन सेडान के आगे फेल हैं सभी

By: Aajtak Auto

February 24, 2023

यदि आप भी एक किफायती सेडान की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं, जहां पर आप 6.50 लाख रुपये से भी कम दाम में बेस्ट माइलेज सेडान चुन सकते हैं. 

Cheapest Sedan Cars

टाटा टिगोर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. इसकी कीमत कीमत 6.20 लाख रुपये से 8.90 लाख के बीच है.

Tata Tigor

ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

Tata Tigor Engine

इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.28 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.

Tata Tigor Mileage

 कुल चार ट्रिम में आने वाली इस कार की कीमत 6.30 लाख से 8.87 लाख रुपये के बीच है. ये कार 6 रंगों में आती है.

Hyundai Aura:

कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Hyundai Aura: Engine

इस सबकॉम्पैक्ट सेडान में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Aura: Features

वहीं सेफ्टी के तौर पर इसमें बतौर स्टैंडर्ड 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (TPMS), रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Aura: Features

देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर भी आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है.

Maruti Dzire:

कुल चार ट्रिम में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 6.44 लाख से 9.31 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Dzire: Variants

ये कार कुल 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ऑक्सफोर्ड ब्लू, मैग्मा ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, फीनिक्स रेड, प्रीमियम सिल्वर और शेरवुड ब्राउन कलर शामिल है. 

Maruti Dzire: Colours

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Maruti Dzire: Engine

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 22.41 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 31.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. 

Maruti Dzire: Mileage