500KM रेंज... 7 एयरबैग, घर पर सर्विसिंग! Maruti e Vitara में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

25 January 2025

BY: Ashwin Satyadev

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर 'Maruti e Vitara' को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.

इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में Maruti e Vitara को दुनिया के सामने पेश किया गया है. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि ये एसयूवी 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.

कंपनी के नेक्सा ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एसयूवी के इंट्रेस्ट बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसके अलावा लॉन्च से पहले इस एसयूवी के तमाम फीचर्स भी सामने आ गए हैं.

कंपनी का कहना है कि, इस एसयूवी को प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. जिसमें यूजर्स के जरूरत के अनुसार कई फीचर्स को शामिल किया गया है.

नई Maruti e Vitara को कंपनी 61 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ पेश कर रही है. जो सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज देगा. 

500 किमी रेंज

ये कार 10 कलर में आ रही है. जिसमें 6 सिंगल-टोन और 4 डुअल-टोन का विकल्प मिलेगा. इसमें नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और ऑपुलेंट रेड शामिल हैं.

10 कलर ऑप्शन

इसके अलावा ये कार आर्कटिक व्हाइट, लैंड ब्रीज़ ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑपुलेंट रेड को ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ खरीदा जा सकेगी.

10 कलर ऑप्शन

इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, शार्प एलईडी टेल लैंप के साथ-साथ बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए ग्रिल पर एक्टिव एयर वेंट दिए गए हैं.

एक्टिव एयर वेंट

18 इंच के पहियों पर चलने वाली इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर भी दिया जा रहा है.

18 इंच के व्हील

केबिन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटीग्रेशन के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया जा रहा है.

इंफोटेंमेंट सिस्टम

इसके अलावा इनफिनिटी बाय हरमन ऑडियो सिस्टम और एडवांस्ड इन-कार कनेक्टिविटी तकनीक इसे और बेहतर बनाता है. 

ऑडियो सिस्टम

मारुति सुज़ुकी ई विटारा के अन्य मुख्य आकर्षण में पीएम 2.5 एयर फ़िल्टर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं.

वेंटिलेटेड सीट

पीछे की सीटें रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और 60:40 स्प्लिट फंक्शन के साथ आ रही है. जो लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी बेहतर कम्फर्ट प्रदान करेगी.

रिक्लाइनिंग सीट

e Vitara में 7 एयरबैग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.

7 एयरबैग

इसमें ADAS लेवल-2 की सेफ्टी भी दी जा रही है. इसके अलावा सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी मिलेगा.

ADAS

अन्य सेफ्टी फीचर्स में ऑटो-होल्ड के साथ ईपीबी, पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए एकॉस्टिक व्हीकल अलार्म सिस्टम (AVAS) दिया जा रहा है.

अन्य सेफ्टी फीचर्स

इस एसयूवी में इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्नो जैसे ड्राइव मोड और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक के साथ वन-पैडल ड्राइविंग की भी सुविधा मिलेगी. 

ड्राइविंग मोड

ई-हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए कंपनी 'सर्विस ऑन व्हील' की भी सुविधा दे रही है. यानी आप एक कॉल पर सीधे घर पर ही कार सर्विस करा सकेंगे.

सर्विस ऑन व्हील