16 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) कल से यानी 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. पहले दिन इस मोटर शो के दरवाजे मीडिया के लिए खुले रहेंगे.
इस बार का ऑटो एक्सपो कई मायनों में बेहद ख़ास है. जहां ये सभी के लिए फ्री है वहीं इस बार मोटर शो के दौरान कई बड़ी लॉन्च होंगी. जिसमें मारुति साल की सबसे बड़ी लॉन्च करेगी.
मारुति सुजुकी इस बार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'e Vitara' को पेश करने जा रही है. बीते साल मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी ने मिलान ऑटो शो में इस कार से पर्दा उठाया था.
Suzuki e Vitara को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ पेश करेगी. इसमें बड़े बैटरी पैक को डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है.
इसमें चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है.
कंपनी ने इससे पहले यह बताया था कि 61kWh की क्षमता वाला बड़ा बैटरी पैक ग्लोबल टेस्ट में सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है.
पावर की बात करें तो, फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर वाली 49kWh बैटरी 144hp का पावर जेनरेट करती है. जबकि सिंगल-मोटर वाली बड़ी 61kWh बैटरी पैक 174hp तक का पावर आउटपुट देती है.
इसमें डुअल स्क्रीन के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम या यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है. जिसमें न केवल टचस्क्रीन की सुविधा है बल्कि ये मौजूदा स्मार्टप्ले प्रो+ सिस्टम की तुलना में ज्यादा इंफॉर्मेटिव है.
पिछले हिससे में में स्प्लिट-फोल्डिंग सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है.
Maruti e Vitara में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, AWD वर्जन के लिए ‘ट्रेल’ सहित ड्राइव मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल और (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.