13 January 2025
BY: Aaj Tak AUto
देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 17 जनवरी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में किया जाएगा.
इस बार के आयोजन में इलेक्ट्रिक कारों का भी जलवा देखने को मिलेगा. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी दिग्गज कार कंपनियां अपने नए वाहनों को पेश करने के लिए तैयार हैं.
लेकिन इस बार लोगों की निगाहें एक्सपो में पेश होने वाली 5 खास इलेक्ट्रिक कारों पर रहेंगी. तो आइये देखें इन कारों की एक लिस्ट-
क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है. जिसमें 42kWh और 51.4kWh की बैटरी शामिल है. ये दोनों बैटरी पैक ARAI द्वारा दावा की गई क्रमशः 390 किमी और 473 किमी की रेंज के साथ आते हैं.
इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप दिया गया है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
मारुति आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'Maruti e Vitara' के साथ इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में एंट्री करने जा रही है. बीते साल मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी ने अपनी 'e Vitara' से पर्दा उठाया था.
Suzuki e Vitara को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ पेश किया है. इसका बड़ा पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज देगा.
नब्बे के दशक में मशहूर टाटा सिएरा इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करने को तैयार है. इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को पेश किया जाएगा.
Tata Sierra EV के केबिन में डुअल डिजिटल स्क्रीन, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और तापमान के लिए टॉगल स्विच के साथ एक टच बटन दिया जा रहा है.
टाटा मोटर्स ने पिछले ऑटो एक्सपो में हैरियर इलेक्ट्रिक के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी शोकेस किया था. अब भारत मोबिलिटी में प्रोडक्शन-रेडी वर्जन को पेश किया जाएगा.
हैरियर इलेक्ट्रिक ट्विन मोटर सेट-अप और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाली टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. माना जा रहा है ये SUV सिंगल चार्ज में 500 किमी रेंज देगी.
पुणे बेस्ड स्टार्टअप Vayve Mobility अपनी नई सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार Vayve EVA को पेश करेगी. इसमें आगे दो पहिए और पीछे की तरह एक पहिया दिया गया है.
ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 14Kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. ये कार सिंगल चार्ज में 250 किमी की रेंज देती है.