मजेदार होगा मार्च! इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 धांसू कारें

28 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

इस साल की शुरुआत देश के ऑटो सेक्टर के लिए बेहतर रही है. जनवरी में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनियों ने एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को पेश किया. 

फरवरी देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव और आम बजट में होने वोल बड़े ऐलानों के बीच गुजरा है. अब तैयारी मार्च की है, जो ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी उम्मीदें लेकर आ रहा है.

कुल मिलाकर मार्च, मजेदार होने जा रहा है. जी हां, इस महीने टाटा, मारुति, एमजी और किआ सहित कई ब्रांड्स अपनी नई कारों को लॉन्च करेंगे. तो आइये देखें आने वाली कारों की लिस्ट- 

एमजी मोटर देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार Cyberster को लॉन्च करेगी. 580 किमी रेंज वाली ये कार 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.

5- MG Cyberster

टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में पेश करेगा. सिंगल चार्ज में ये कार तकरीबन 500 किमी की रेंज दे सकती है.

4- Tata Harrier EV

किआ इंडिया अपने अपडेटेड EV6 को लॉन्च करेगी. कंपनी इसमें 84kWh का बड़ा बैटरी पैक दे सकती है जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 650 किमी की रेंज देगा.

3- Kia EV6 Facelift

एस्टन मार्टिन आगामी 22 मार्च को अपनी नई कार वैंक्विश लॉन्च करेगा. 5.2 लीटर ट्वीन-टर्बो V12 इंजन से लैस ये कार 3.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

2- Aston Martin Vanquish

मारुति सुजुकी इस महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'e Vitara' को लॉन्च कर सकती है. ये कार कंपनी के शोरूम पर पहुंचना शुरू हो चुकी है.

1- Maruti e Vitara