खूब बिकती है 5.32 लाख की ये 7-सीटर कार! सेग्मेंट में 94% बाजार पर कब्जा

13 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

एक ऐसी कार जो पिछले 14 सालों से सेग्मेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है. ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस के चलते इस कार को लोग खूब पसंद करते हैं. 

हम बात कर रहे हैं Maruti Eeco की, वैन सेग्मेंट में इस कार का मार्केट शेयर तकरीबन 94% है और दूर-दूर तक कोई इसके आसपास भी नहीं है. 

बीते फरवरी महीने में भी कंपनी ने इस कार के 12,147 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के फरवरी महीने के 11,352 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.

2010 में कंपनी ने मारुति इको को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया था, और अब तक इस कार के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. 

तो आखिर क्या ख़ास है Maruti Eeco में जो इस कार को इतना लोकप्रिय बनाता है, आगे की स्लाइड में देखें डिटेल्स- 

Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है. 

मारुति इको हमेशा से ही अपने सेग्मेंट की लीडर रही है और इसका कमर्शियल इस्तेमाल भी खूब देखने को मिलता है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5.32 लाख से शुरू होती है.

इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इसके अलावा इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं.

इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी और CNG वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.