2 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी ने बीते मार्च महीने में घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट मार्केट सहित कुल 1,92,984 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के मार्च में बेचे गए 1,87,196 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है.
इस दौरान मारुति की छोटी कारों जैसे ऑल्टो, सेलेरियो और स्विफ्ट इत्यादि की बिक्री में कमी आई है. मिनी कार सेग्मेंट में कंपनी ने कुल 11,655 कारों की बिक्री की है.
वहीं यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में आने वाली अर्टिगा, ब्रेजा, फ्रांक्स, ग्रैंड विटारा और XL6 ने ग्रोथ दर्ज की है. इस सेग्मेंट में 61,097 यूनिट कारों की बिक्री हुई है.
इन सबके बीच मारुति की वैन सेग्मेंट में आने वाली Maruti Eeco ने शानदार प्रदर्शन किया है. टाइट मार्केट के बावजूद इस कार के 10,409 यूनिट की बिक्री हुई है.
Maruti Eeco को पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया गया था, और तब से लेकर अब तक इसका जलवा बरकरार है. ये कार अपने सेग्मेंट में 94 प्रतिशत का मार्केट शेयर करती है.
Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है.
इस कार की शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है.
इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19.71 किमी प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.78 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
इसमें कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है.
इसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ABS, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं.