कीमत 5.27 लाख और 26Km का माइलेज! सबसे सस्ती 7-सीटर कारें

By: Aajtak Auto

आज हम आपको 3 ऐसी किफायती 7-सीटर कारों के बारे में बताएंगे जो न केवल बेहतर स्पेस और माइलेज प्रदान करती हैं बल्कि कीमत भी आपके बज़ट में है.

Maruti Ertiga इस सेग्मेंट की सबसे मशहूर कार है, ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Maruti Ertiga

इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है.

Maruti Ertiga

कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 20 किलोमीटर और सीएनजी मोड में ये कार 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती है.

Maruti Ertiga

इस कार में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है.

Maruti Ertiga

इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है.

Maruti Ertiga

इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ऑटो AC जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. इसकी कीमत 8.64 लाख से 13.08 लाख रुपये के बीच है.

Maruti Ertiga

Renault Triber एक सब-फोर मीटर क्रॉसओवर एमपीवी है जो कुल चार वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 6.33 लाख से 8.97 लाख रुपये के बीच है.

Renault Triber

इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Renault Triber

जब इसमें आप तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग करते हैं तो इसका बूट स्पेस घटकर 85 लीटर का हो जाता है, वहीं ये सीट हटाने पर आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Renault Triber

रेनो ट्राइबर में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार-प्ले को सपोर्ट करता है.

Renault Triber

इसके अलावा एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Renault Triber

कंपनी का दावा है कि ये कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देती है.

Renault Triber

नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इसकी कीमत 5.27 लाख से 6.53 लाख रुपये के बीच है.

Maruti Eeco

Maruti Eeco इस सेग्मेंट की सबसे सस्ती कार है, ये कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है.

Maruti Eeco

इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Maruti Eeco

मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है.

Maruti Eeco

इसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं.

Maruti Eeco

पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.

Maruti Eeco