न Swift.. न ही Wagon R! धड़ल्ले से बिक रही मारुति की ये 7-सीटर फैमिली कार

30 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में अपने किफायती कारों के लिए मशहूर है. विशेषकर कंपनी की हैचबैक और एंट्री लेवल कारों को खूब पसंद किया जाता है.

लेकिन इस साल मारुति सुजुकी ने यूटिलिटी सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमेशा सेल्स चार्ट को टॉप करने वाली स्विफ्ट और वैगनआर भी पीछे होती नज़र आ रही हैं.

मारुति सुजुकी ने बीते जनवरी से नवंबर के बीच यानी 11 महीनों के भीतर 16,25,308 यूनिट्स कारों की बिक्री की है.

मारुति की 7-सीटर फैमिली कार Maruti Ertiga सबसे आगे निकलती दिख रही है. बीते 11 महीनों में इसके 1,74,035 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.

जो कि पिछले साल के जनवरी-नवंबर के बीच बेचे गए 1,16,993 यूनिट्स के मुकाबले 49% ज्यादा है. अकेले अक्टूबर में इसके 18,785 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

वहीं दूसरे स्थान पर Maruti Wagon R है. बीते 11 महीनों में इस टॉल ब्वॉय के 1,73,552 यूनिट्स की बिक्री की गई है. हालांकि अर्टिगा और वैगनआर के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. 

अब आखिरी महीने की बिक्री रिपोर्ट के बाद यह तय हो पाएगा कि इस साल बेस्ट सेलिंग कार का खिताब किसके नाम होगा. पिछले तीन वित्तीय वर्ष से ये टाइटल वैगनआर के ही नाम रहा है.

मारुति अर्टिगा 7-सीटर सेग्मेंट में एक विश्वसनीय नाम बन चुका है. 8.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये कार CNG वेरिएंट में भी आती है.

इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.