Creta-Brezza सब रह गए पीछे! फेस्टिव सीजन में जमकर बिकी ये कार, बनी नंबर 1

7 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारत में नवरात्री, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारी मौकों पर नए वाहन खरीदने कर चलन बहुत पुराना है. बीते अक्टूबर में भी लोगों ने जमकर वाहन खरीदारी की.

बीते महीने भी ज्यादार लोगों ने हैचबैक और सेडान के बजाय स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) पर भरोसा जताया है. ऐसी ही एक कार ने क्रेटा और ब्रेजा सबको पछाड़ दिया है.

तो आइये देखें इस बार फेस्टिव सीजन के मौके पर किन कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा. देखें अक्टूबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट- 

मारुति फ्रांक्स पांचवे पायदान पर है. अक्टूबर में इसके कुल 16,419 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 11,357 यूनिट्स के मुकाबले 45% ज्यादा है.

कीमत: 7.51 लाख

5- Maruti Fronx

मारुति ब्रेजा चौथे पोजिशन पर रही. अक्टूबर में इसके कुल 16,565 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 16,050 यूनिट्स के मुकाबले 3% ज्यादा है.

कीमत: 8.34 लाख

4- Maruti Brezza

हुंडई क्रेटा 34% ग्रोथ के साथ तीसरे स्थान पर रही. अक्टूबर में इसके 17,497 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल के अक्टूबर में महज 13,077 यूनिट्स थें.

कीमत: 11.00 लाख

3- Hyundai Creta

तकरीबन 15% बिक्री घटने के बावजूद स्विफ्ट दूसरे स्थान पर है. कंपनी ने अक्टूबर में इसके 17,539 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में 20,598 यूनिट्स थे.

कीमत: 6.49 लाख

2- Maruti Swift

क्रेटा-ब्रेजा जैसे दिग्गजों को पछाड़ मारुति अर्टिगा ने नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है. अक्टूबर में इसके कुल 18,785 यूनिट्स बेचे गए, जो पिछले साल 14,209 यूनिट्स थे.

कीमत: 8.69 लाख

1- Maruti Ertiga