13 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में स्पेसियस और बड़ी कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में मल्टी पर्पल व्हीकल (MPV) सेग्मेंट की कारों को सबसे मुफीद माना जाता है.
PIC Credit: Meta AI
बीते अप्रैल महीने में ऐसी एक 7-सीटर फैमिली कार की बिक्री में पूरे 145% का इजाफा देखने को मिला है. लोगों ने जमकर इस कार को खरीदा है.
बेहतर माइलेज, ज्यादा स्पेस और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस कार को खूब पसंद कर रहे हैं. तो आइये देखें अप्रैल में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली 7 सीटर MPV की लिस्ट-
कंपनी ने बीते अप्रैल में Triber के कुल 1,671 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 2,079 यूनिट्स के मुकाबले 20% कम है.
मारुति अर्टिगा और इनोवा के गैप को फिल करने आई किआ कारेंस के कुल 5,328 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 6,107 यूनिट्स के मुकाबले 13% कम है.
टोयोटा इनोवा दूसरी बेस्ट सेलिंग MPV बनी है. कंपनी ने अप्रैल में इसके कुल 7,103 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 4,837 यूनिट्स के मुकाबले 47% ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा की बिक्री में 145% का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 5,532 यूनिट्स के मुकाबले इस बार अप्रैल में इसके कुल 13,544 यूनिट्स की बिक्री की है.