26KM का माइलेज... स्पेस भरपूर! धड़ाधड़ बिक रही ये 7-सीटर फैमिली कार

13 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में स्पेसियस और बड़ी कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में मल्टी पर्पल व्हीकल (MPV) सेग्मेंट की कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. 

PIC Credit: Meta AI

बीते अप्रैल महीने में ऐसी एक 7-सीटर फैमिली कार की बिक्री में पूरे 145% का इजाफा देखने को मिला है. लोगों ने जमकर इस कार को खरीदा है.

बेहतर माइलेज, ज्यादा स्पेस और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस कार को खूब पसंद कर रहे हैं. तो आइये देखें अप्रैल में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली 7 सीटर MPV की लिस्ट-

कंपनी ने बीते अप्रैल में Triber के कुल 1,671 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 2,079 यूनिट्स के मुकाबले 20% कम है.

कीमत: 6.00 लाख

Renault Triber

मारुति अर्टिगा और इनोवा के गैप को फिल करने आई किआ कारेंस के कुल 5,328 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 6,107 यूनिट्स के मुकाबले 13% कम है.

कीमत: 10.52 लाख

Kia Carens 

टोयोटा इनोवा दूसरी बेस्ट सेलिंग MPV बनी है. कंपनी ने अप्रैल में इसके कुल 7,103 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 4,837 यूनिट्स के मुकाबले 47% ज्यादा है.

कीमत: 19.99 लाख

Toyota Innova

मारुति अर्टिगा की बिक्री में 145% का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 5,532 यूनिट्स के मुकाबले इस बार अप्रैल में इसके कुल 13,544 यूनिट्स की बिक्री की है.

कीमत: 8.69 लाख

Maruti Ertiga