10 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों को ज्यादा तरजीह दी जाती है. इस मामले में एमपीवी और एसयूवी दोनों सेग्मेंट में कई ऑप्शन मौजूद हैं.
बीते नवंबर में कुछ ऐसी 7-सीटर कारों को लोगों ने खूब पसंद किया. ये कारें अपने स्पेस के अलावा कम्फर्टेबल ड्राइव के लिए भी जानी जाती हैं.
तो आइये देखें नवंबर की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारों की एक लिस्ट-
टोयोटा इनोवा नवंबर में पांचवे पायदान पर रही. इस महीने इसके 7,867 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 6,910 यूनिट्स के मुकाबले 14% ज्यादा है.
महिंद्रा बोलेरो ऑल-टाइम हिट कारों में से एक है. नवंबर में इसके 7,045 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 9,333 यूनिट्स के मुकाबले 2% कम है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 तीसरे पायदान पर है. बीते नवंबर में इसके 9,100 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 7,221 यूनिट्स के मुकाबले 26% ज्यादा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो सेकंड बेस्ट सेलर रही है. बीते महीने इसके 12,704 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 12,185 यूनिट्स से थोड़ा ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा सेग्मेंट की लीडर है. कंपनी ने नवंबर में इसके कुल 15,150 यूनिट्स बेचे हैं जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 12,857 यूनिट्स के मुकाबले 18% ज्यादा है.