8 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
आमतौर पर हर महीने देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हैचबैक या कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का बोलबाला देखा जाता है.
हालांकि पिछले कुछ महीनों से हैचबैक तकरीबन हाशिए पर आ गए हैं लेकिन कॉम्पैक्ट SUV का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है.
लेकिन बीते सितंबर महीने में एक 7-सीटर एमपीवी कार ने पूरी बाजी ही पलट कर रख दी. टॉप 5 की पोजिशन में इस कार ने स्विफ्ट और वैगनआर सबको पछाड़ दिया है.
वहीं सितंबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में केवल एक ही हैचबैक कार शामिल हो सकी है. तो आइये देखें पिछले महीने किन 5 कारों को सबसे ज्यादा खरीदार मिले.
महिंद्रा स्कॉर्पियो सितंबर में पांचवे पायदान पर रही. कंपनी ने इसके कुल 14,438 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 11,846 यूनिट्स के मुकाबले 22% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा तीसरे पोजिशन पर रही. कंपनी ने सितंबर में इसके कुल 15,322 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर महीने में 15,001 यूनिट्स के मुकाबले 2% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 15,902 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 12,717 यूनिट्स के मुकाबले 25% ज्यादा है.
मारुति स्विफ्ट इस लिस्ट की इकलौती हैचबैक है. सितंबर में इसके कुल 16,241 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल के इसी महीने में 14,703 यूनिट्स के मुकाबले 10% ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा ने कमाल करते हुए नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. बीते सितंबर में इसके कुल 17,441 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल के सितंबर में 13,528 यूनिट्स थे.